हुरड़ा रोड़ कोलोनी वासीयों ने बारिश के जमा पानी की निकासी हेतु एसडीएम से गुहार लगाई।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगरपालिका क्षेत्र के हुरड़ा पर स्थित कृष्णा कोलोनी व चित्रकूट नगर के वासीयों ने बारिश के पानी की निकासी हेतु उपखंड अधिकारी से मांग की। कोलोनी वासीयों ने बताया कि कोलोनी में वर्षा का पानी निकासी नहीं होने से आवासीय क्षेत्र में भरा रहता है व साथ ही गन्दा पानी की निकासी भी खेत वाले बंद कर देने से वो भी कोलोनी में ही जमा रहता है, जिससे कोलोनी वासीयों को कई प्रकार की समस्याएं उठानी पड़ रही है, मच्छरों, जीव जन्तु के काटने व बीमारीयों का अंदेशा बना रहता है। तथा पूर्व में भी कई मर्तबा नगरपालिका गुलाबपुरा को भी निवेदन लिखित में दिया गया था, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ। कोलोनी वासीयों ने एसडीएम रोहित चौहान से गुहार लगाते हुए उक्त समस्या के समाधान हेतु पालिका को निर्देशित करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वाले में मैना देवी, टीना पाराशर, सुशीला, कृष्णा देवी, मुन्नी बानो, कंचन, रेखा, घीसी बाई, कौशल्या, विमला, रामघणी, सुनीता यादव, कमला सहित मौजूद थी।
–