भाविप शाखा के सेवा प्रकल्प के अन्तर्गत अमावस्या पर मरीजों को फल वितरण किऐ गए
=====
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद् द्वारा सेवा प्रकल्प अंतर्गत अमावस्या पर रेफरल चिकित्सालय और जननी केंद्र पर फल वितरण कर सभी मरीजों की कुशल क्षेम पूछ शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई ।
फल वितरण सहयोग वेद प्रकाश शर्मा द्वारा हिंदुस्तान जिंक से अपनी सेवानिवृति के उपलक्ष में किया । इस दौरान वरिष्ठ सदस्य सत्यनारायण जागेटिया के सानिध्य में किशोर राजपाल,सेवा प्रमुख संपत व्यास, अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी, महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी,मुन्नी देवी जागेटिया और विमलेश शर्मा इत्यादि मौजूद थे ।
भाविप शाखा के सेवा प्रकल्प के अन्तर्गत अमावस्या पर मरीजों को फल वितरण किऐ गए
Leave a comment
Leave a comment