भारतीय जीवन बीमा निगम सामाजिक सरोकार में अग्रणी :- नरेंद्र ठाकुर
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
भारतीय जीवन बीमा निगम सेटेलाइट शाखा गंगापुर के अभिकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई । जिसमे गंगापुर शाखा प्रबंधक कल्याण सिंह ने बताया की आज मुख्य जीवन बीमा सलाहकार डिप्टी मैनेजर नरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे ठाकुर ने बताया की भारतीय जीवन बीमा निगम सामाजिक सरोकार के रूप में मुख्य भूमिका निभा रहा है वायनाड में हुई घटना पर बिना दस्तावेज के बावजूद कंपनी ने पीड़ित परिवारो को बीमे की दावा राशि प्रदान की है ।बैठक में मुख्य जीवन बीमा सलाहकार नंद किशोर तेली , शिवलाल सुखवाल ,अभिकर्ता जितेंद्र सैनी, प्रकाश लोहार,फिरोज मोहम्मद,प्रभु लाल तेली, कंचन शर्मा, मीना सुखवाल, दिनेश लक्षकार, रेखा नौलखा, लादूलाल जाट, भगवती लाल शर्मा, राधेश्याम तेली, के साथ कई अभिकर्तागण मौजूद थे । बैठक में उत्कृष्ठ अभिक्रताओ का सम्मान किया गया ।