ईरांस आंवण माता का मेला कल शुक्रवार को ।
रायला क्षेत्र के ईरांस ग्राम में श्री आंवण माता का दुर्गाष्टमी को भरेगा मेला ।
रायला से ईरांस सड़क पर स्थित भैरु नाथ मन्दिर में जागरण लगेगा तथा शुक्रवार को ग्रामवासियो के द्वारा दोपहर 2 बजे डीजे के साथ 20 फिट का झंडा लेकर 3 किमी दूर आंवण माता को चढायगे । नगर भृमण के साथ माता के दरबार में भक्त मेले में पहुचगे ।
नवरात्र के अष्टमी को आंवण माता का मेला भरता है । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आंवण माँ का मेला की तैयारी शुरू हुए हे ।
माता रानी के दरबार मे दर्शन के लिये भक्तो का तांता जमा रहता है । नवरात्र के दौरान नो दिन माता रानी के अखण्ड जोत भी जलेती रहेती है । वही आंवण माता के प्रति दिन सुबह 4 बजे महाआरती के साथ माते रानी के प्रतिदिन नवरात्र में पुजारी द्वारा फूल , पत्तियों से श्रगार किया जाता है ।
नवरात्र में ग्रामवासियों के द्वारा माता के अपनी मनोकामना के लिये पर्ची रख कर पाती मांगी जाती है जो माँ अपने भक्तों को फूल पत्ती को पर्ची में डाल कर भक्तो की मनोकामना पूर्ण कर देती है ।