*महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200 वीं जन्मशताब्दी वर्ष के अन्तर्गत घर घर यज्ञ के तहत रामनगर काॅलोनी में यज्ञ का आयोजन*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200 वीं जन्मशताब्दी वर्ष के अन्तर्गत घर घर यज्ञ, हर घर यज्ञ एवं पर्यावरण शुद्धी योजना के तत्वाधान मे रामनगर कॉलोनी मे पवन कुमार पुत्र बंसीलाल छीपा के घर पर श्री लक्ष्मी समृद्धि यज्ञ का भाई दूज के पवित्र पर्व पर आयोजन रखा गया. जिसमे स्वस्ती वाचन, शान्ति करणं के मंत्रो का पाठ किया गया. श्री सूक्तम व बलिवैशवदेव, महामृत्युजय, गायत्री आदि विशेष मंत्रो से आहुतियाँ लगाई गयी. विश्व मे सुख, शान्ति व समृद्धि के लिए यज्ञ देव से प्रार्थना की गयी. वैदिक राष्ट्र गान का पाठ किया गया. आर्य समाज के कन्हैया लाल, हीरा लाल आर्य, सत्य नारायण तोलम्बिया, गोपाल राजगुरु, सुनील बेली, राधेश्याम अग्रवाल, दयानन्द काँटीया, बलवंत पोरवाल, अखिल व्यास आदि सदस्यों ने कार्यक्रम मे उपस्थित होकर आहुतियाँ लगायी एवं आयोजक परिवार को शुभकामनायें दी.