
श्री लखदातार मित्र मंडल के नौ सदस्य पदयात्री खाटू श्याम के लिए हुए रवाना।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा श्री लखदातार मित्र मंडल के नौ सदस्यो की टीम खाटू श्याम के लिए हुए पैदल रवाना।
श्री लखदातार मित्र मण्डल हुरड़ा के नौ सदस्यों ने सोमवार को हुरडा चारभुजा मंदिर से प्रसिद्ध बाबा श्याम धाम खाटू नगरी के लिए बाबा के निशान के साथ प्रस्थान किया।पदयात्री दूसरी बार 240 किलोमीटर की यात्रा करते हुए बाबा के जन्मोत्सव के पूर्व 09 नवम्बर को खाटू नगरी पहुंचेंगे । पदयात्रियों में अंकित व्यास,प्रदीप उपाध्याय,रामप्रसाद वैष्णव,पंकज खटीक,किशन पारेता,प्रवीण टेलर,अभिषेक व्यास,बबलू खटीक व जयपाल वैष्णव सहित शामिल है। यात्रा से पहले सभी भक्त चारभुजा मंदिर पहुंचे जहां से पदयात्रियों की यात्रा शुरूआत हुई । पदयात्रियों का हुरडा से गुलाबपुरा मार्ग में जगह-जगह धर्मावलंबियों,समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान जीएसएस अध्यक्ष गजराज जाट, साहू महासभा के जिला अध्यक्ष रामपाल साहू,सुरेश व्यास,राहुल काबरा,गौरव पारीक,राहुल साहू,अखिलेश दाधीच,निखिल टेलर,आदित्य व्यास,हेमराज माली,आरव व्यास,विकास मेवाड़ा,व श्री लखदातार मित्र मंडल के कार्यकर्ता व महिला मंडल से चंद्रकांता व्यास,नाथी देवी,पूजा व्यास,अंशिका,सुशील उपाध्याय सोनू व्यास,मोली,कनिष्का,नायरा,पीयू व गिफ्टी आदि मौजूद रहे।