*राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन शाहपुरा में :–
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा। जिले में
68 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स 17 व 19 वर्ष छात्रा वर्ग प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा के खेल मैदान में भव्य रूप से आयोजित हुआ ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शाहपुरा बनेड़ा विधायक डॉ लालाराम बैरवा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र बोहरा ब्लॉक भाजपा अध्यक्ष ने की तथा सीताराम जाट अध्यक्ष जाट महासभा झालावाड़ विशिष्ठ अतिथि थे।कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल बलाई ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 1519 छात्र छात्राएं भाग ले रही है तथा कुल 96 टीमों ने पंजीकरण करवाया है। प्रधानाचार्य कमलेश कुमार मीणा ने सभी प्रतिभागियों , टीम प्रभारी व अतिथियों का स्वागत किया ।मुख्य वक्ता डॉ लालाराम बैरवा ने खेलों में बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की संभावनाओं को व्यक्त कर उन्हें खेल जगत में कैरियर निर्माण का आह्वान किया । अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा ने सभी छात्राओं हेतु समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने का आश्वासन दिलाया । प्रतियोगिता में मुख्य तकनीकी अधिकारी नटवर व विष्णु चौधरी ने प्रतियोगिता को निष्पक्ष आयोजित करने हेतु सभी निर्णायकों को दिशा निर्देश प्रदान किए। कार्यक्रम में जितेंद्र पाराशर बालाराम खारोल, मोहनलाल गुर्जर ,रमेश मारू, हीरालाल बेरवा ,पवन सुखवाल ,सीताराम बेरवा ,चीनू बैरागी ,विट्ठल शर्मा गोपाल बेरवा ,सुनीता बेरवा, समेत एसडीएमसी एमसी के सदस्य अभिभावक व शाहपुरा के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर प्रसाद कुमावत व मनीष सुखवाल ने किया।