खेल को खेल की भावना से खेलने वाला ही सच्चा खिलाड़ी- विधायक बैरवा
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
खेल व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार लाता है । खेल से ही स्वस्थ मन और स्वस्थ तन संभव है । खिलाड़ी न थकता है, न रूकता है, न झुकता है । खिलाड़ी को अपने खेल के प्रति निष्ठावान होना चाहिए । खेल मानव जीवन के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना पेट के लिए भोजन की आवश्यकता होती है । खिलाड़ी वही सच्चा खिलाड़ी है जो खेल को खेल की भावना से खेलता है । यह बात 68 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग छात्रा वर्ग के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए शाहपुरा विधायक डॉ लालाराम बैरवा ने कहीं । बैरवा ने कहा है कि विधायक बनने से पूर्व में भी एक शारीरिक शिक्षक था और इसीलिए सबसे पहले विधायक बनने के बाद मैंने सरकार से शाहपुरा में खेल अकादमी, बनेड़ा, फुलिया कलां में स्टेडियम की घोषणा करवाई । प्रतियोगिता संयोजक व स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि 5 नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 96 टीमों के 1550 से अधिक प्रतिभागी खिलाड़ी छात्राएं भाग ले रही है । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ लालाराम बेरवा ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन से की । विद्यालय की बालिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई । प्रतियोगिता का परिचय नटवर सिंह तकनीकी सलाहकार ने दिया । उद्घाटन की घोषणा, शपथ ग्रहण व ध्वजारोहण मुख्य अतिथि डॉ लालाराम बैरवा ने किया । अध्यक्षीय उद्बोधन नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा ने दिया । कार्यक्रम में समाजसेवी सीताराम जाट, तकनीकी सलाहकार विष्णु कुमार चौधरी, नटवर सिंह, नगर महामंत्री सीताराम बेरवा, महिला मोर्चा से सुनिता बलाई ,ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष बलराम खारोल, नगर महामंत्री जितेंद्र पाराशर, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष रमेश मारू, हीरालाल बेरवा, पार्षद मोहनलाल गुर्जर, नटवरलाल, विट्ठल, एसीबीईओ भंवरलाल बलाई, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा राधेश्याम टेलर, डॉक्टर नारायण लाल गाडरी उपस्थित रहे । आभार प्रदर्शन कमलेश कुमार मीणा प्रतियोगिता संयोजक एवं प्राचार्य ने किया । कार्यक्रम का संचालन राज्य पुरस्कृत शिक्षक परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने किया । कार्यक्रम में उपप्राचार्य दुर्गेश सेन, अनिल बघेरवाल, ईश्वर लाल मीणा, राजीव सुवालका, मनीष कुमार सुखवाल, फारूक डायर, मायाकांत आचार्य, राजकुमार आचार्य, भानु प्रताप गौड़, अनूप कुमार मीणा, रामराय मीणा, सुधीर कुमार शर्मा, अभिषेक व्यास, शंकर लाल जाट, अशोक कुमार खाती, रीता धोबी, अब्दुल मजीद बागवान, परमेश्वर रेगर, पंकज जैन, उपस्थित रहे ।