गंगापुर में सूर्य सत्संग समिति द्वारा चार दिवसीय सत्संग की आयोजना
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
सूर्य सत्संग समिति गंगापुर के तत्वधान में अग्रसेन भवन गंगापुर में अनंत सुखराम जी महाराज की अणभै वाणी पर आत्म कल्याण हेतु सत्संग का चार दिवसीय आयोजन शुरू हुआ।सत्संग में गृहस्थ संतो द्वारा स्वास अस्वास पर आधारित सतगुरु विधि द्वारा मानव मात्र के कल्याण हेतु विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।मुख्य वक्ता जैतारण निवासी ग्रहस्थ संत चंपालाल माली ने कबीर, दादूर,दरियाव, सुखराम महाराज ,केवली संतों के अनुभवों पर विवेचन पूर्ण व्याख्यान दिए। सूर्य सत्संग समिति के रामेश्वर लाल मूंदड़ा ने बताया कि सत्संग में सुमिरन की विधि निशुल्क सिखाई जा रही है । सत्संग स्थल पर प्रतिदिन सुबह 5 से 6 बजे तक साधना शिविर ,8 बजे से 10 बजे तक व दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक तथा रात्रि 7.30 से 9.30 बजे तक सत्संग का आयोजन होगा। सत्संग का सम्मेलन शनिवार तक चलेगा।सम्मेलन में गंगापुर सहित गुजरात, मारवाड़ ,मेवाड़, किशनगढ़, पाली ,ब्यावर, भीलवाड़ा आदि स्थानों के प्रेरक भाग ले रहे हैं।