यूपी एमपी बिहार के लोगों ने अस्त होते सूर्य को अर्ध्य देकर छठ मैय्या की पूजा की ।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में रह रहे प्रदेशी यूपी एमपी, बिहार के लोग छठ पूजा खारी नदी तट पर सूर्य अस्त होते हुए को अर्ध्य देकर छठ मैय्या की पूजा की । तीन दिवसीय छठ पूजा पर्व में नहाय खाय से शुरू हो कर उपवास व्रत शुरू होता है 36 घंटे तक बिना खाये पीये उपवास किया जाता है। परदेशी कमेटी के अध्यक्ष तेज नारायण शाह ने बताया कि छठ पर्व पर शहर से गाजेबाजे के साथ पूजा सामग्री के साथ खारीतट पर बने घाट पर पहुंचकर, महिलाओं व पुरुषों द्वारा अस्त होते हुए सूर्य भगवान् को अर्ध्य देकर छठ मैय्या की पूजा की , तथा शुक्रवार को प्रातःकाल उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर पूजा की जायेगी उसके बाद सभी अपना व्रत उपवास खोलेंगे। इस अवसर पर परदेशी कमेटी के सदस्यों ने पालिका चेयरमैन सुमित काल्या व पार्षद रामदेव खारोल, पत्रकार राजकुमार जैन सहित का स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान यूपी एमपी बिहार परदेश के कई महिला पुरुष मौजूद थे।
यूपी एमपी बिहार के लोगों ने अस्त होते सूर्य को अर्ध्य देकर छठ मैय्या की पूजा की ।

Leave a comment
Leave a comment