सिख धर्म के संस्थापक गुरु,धन धन सतगुरु नानक देव जी प्रकाश दिवस के उपलक्ष में निकाली प्रभात फेरी।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
सिख धर्म के संस्थापक,जगत गुरु,धन धन सतगुरु श्री गुरु नानक देव जी प्रकाश दिवस के उपलक्ष में बिजयनगर सिख समाज द्वारा सोमवार को गुरुद्वारा साहिब से प्रातः 6.00 बजे श्री निशान साहिब की अगुवाई में प्रभात फैरी निकाली गई।प्रभात फैरी महावीर बाजार ,सब्जी मंडी,कृषि मंडी चौराया,पीपली चौराया होते हुएं पुनः गुरुद्वारा साहिब पहुंची सिख समाज के महिला पुरुष ने गुरु नानक के गुणगान करते हुए धर्म लाभ अर्जित किया।बिजयनगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी BGPC के प्रधान धर्मवीर सिंह टुटेजा, सचिव सिमर प्रीत सिंह टुटेजा, खजांची गुरुबक्ष सिंह सलूजा ने बताया कि प्रभात फैरी 15 नवम्बर तक निकाली जाएगी एवं 15 नवम्बर को प्रातः 8 बजे गुरुद्वारा साहिब में जलपान का लंगर अटूट वितरित किया जाएगा।
सिख धर्म के संस्थापक गुरु,धन धन सतगुरु नानक देव जी प्रकाश दिवस के उपलक्ष में निकाली प्रभात फेरी। =====
Leave a comment
Leave a comment