भाविप शाखा द्वारा विद्यार्थियों को जूते और मोजे प्रदान किया गया।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमलत में जरूरतमंद विद्यार्थियों हेतु 51 जोड़ी जूते और मोजे संस्था प्रधान मंजू काबरा को प्रदान किए गए ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षाविद रतनलाल लखारा ने विद्यार्थियों को संस्कार और उत्तम शिक्षा ग्रहण करने पर अपनी वार्ता प्रस्तुत की । परिषद अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी ने बताया कि भामाशाह प्रहलाद राय झंवर द्वारा प्रतिवर्ष एक विद्यालय में ऊनी वस्त्र ,जूते और अन्य सामग्री प्रदान की जाती है । इस दौरान परिषद के किशोर राजपाल,महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी, मीनाक्षी भाटिया, महावीर झंवर सहित विद्यालय स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य मंजू काबरा ने सेवा हेतु परिषद का आभार ज्ञापित किया।
भाविप शाखा द्वारा विद्यार्थियों को जूते और मोजे प्रदान किया गया।
Leave a comment
Leave a comment