श्री जगदीश मंदिर कालियास में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम में श्री माधव गौ उपचार केन्द्र टीम हुई शरीक़।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री जगदीश मंदिर कालियास में चल रहे श्रीहरिहर महायज्ञ एवम् जगदीश भगवान की भव्य कलश स्थापना एवम् शिवपरिवार व महालक्ष्मी प्राण प्रतिष्ठा एवम् प्रभात फेरी महोत्सव में श्री माधव गौ उपचार केंद्र गुलाबपुरा की टीम हुई शरीक़ । टीम के सचिव पंडित मुकेश शर्मा, सत्यनारायण प्रजापत, नवनीत जांगिड, कुलदीप आचार्य का अध्यक्ष विनोद कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, सचिव शिव लाल शर्मा, एवम् कोषाध्यक्ष नारायण लाल पुजारी सहित ग्राम वासी ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया इस अवसर पर याज्ञिक श्रदेय आचार्य श्री विमलेश सुखवाल ब्रह्माणी सांगवेद सेवा प्रतिष्ठानम भीलवाड़ा ने गौ महिमा के बारे में बताया कि गौ की सेवा सर्वश्रेष्ठ है इसमें सभी देवी देवता विद्यमान होते है गौ सेवा से सभी मनोरथ पूर्ण होते है।
श्री जगदीश मंदिर कालियास में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम में श्री माधव गौ उपचार केन्द्र टीम हुई शरीक़।

Leave a comment
Leave a comment