*‼️”लव ज़िहाद” और “ब्लैक मेलिंग” के केस ! अजमेर और ब्यावर ज़िले में हुए विस्फोटक‼️*💥
_*हिंदूवादी संगठन! नेता! और पुलिस समरसता बनाए रखने के लिए प्रयासरत! मीडिया भी कर रही है सहयोग!*_👍
*✒️सुरेन्द्र चतुर्वेदी*
*अब तो मामला हद से बाहर होता जा रहा है। सुनियोजित तरीके से हिन्दू लड़कियों को बरगलाया जा रहा है। षड्यंत्र पूवर्क उनको कथित विवाह के नाम पर हवस का शिकार बनाया जा रहा है। एक दो घटनाएं हों तो इनको स्वभाविक प्रेम प्रसंग का मामला माना जा सकता है मगर यहाँ तो श्रृंखला बद्ध होकर ख़ुलासे हो रहे हैं। कुछ मामलों में तो जाति विशेष के लोग नाबालिग बच्चियों का देहशोषण करने में लगे हुए हैं। अजमेर और ब्यावर ज़िला फिर एक बार लव ज़िहाद का शिकार होता जा रहा है।*😣
*कुछ दिनों पहले ऐसे छह से ज़ियादा मामलों की शिक़ायत अजमेर पुलिस को मिली। हिन्दू नेताओं ने बच्चियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के नज़रिए से मामले अपने ही स्तर पर निबटा दिए। हिन्दू बच्चियों को उनके माता पिता को सौंप दिया गया। विजातीय युवकों को दंडित कर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इन मामलों में भी जाति विशेष के युवकों ने हिन्दू लड़कियों को बहला फुसला कर प्रेम जाल में फंसा लिया था।*😨
*इन मामलों में कुछ समझदार हिन्दू नेताओं की पहल ने बच्चियों को आक्रांताओं से बचा लिया।*👍
*मामला क्यों कि बहुत संवेदनशील है इसलिए हिन्दू नेताओं और संगठनों ने शहर की समरसता को बचाने के लिए मामलों को मीडिया से दूर रखा।*💁♂️
*अजमेर मीडिया और पुलिस के ज़िम्मेदार अधिकारियों ने भी संयम से काम लिया और बाबेला मचने से रह गया। भाईचारा बना रहा मगर जिस तेज़ी से ज़िले की हिन्दू युवतियों और नाबालिग़ बच्चियों को विजातीय युवक अपने जाल में फंसा रहे हैं उससे तो यही प्रतीत हो रहा है कुछ ताक़तें स्क्रिप्टेड होकर ,योजनाबद्ध षड्यंत्र रच रही हैं और अबोध बच्चियां उनके षड्यंत्र को समझ नहीं पा रहीं।*😯
*अब तो लग ये रहा है कि अजमेर ब्लैकमेल कांड के मुक़ाबले , कई गुणा बड़े कांड अजमेर और ब्यावर ज़िले में हो रहे हैं।*😱
*हाल ही ब्यावर ज़िले के बिजयनगर कस्बे में तीन मामले पुलिस थाने में दर्ज़ हुए हैं। इन तीनों मामले की तह में जाने पर कई अबोध हिन्दू बालिकाओं को वर्ग विशेष के युवकों द्वारा बहला फुसला कर सम्बन्ध बनाने और फिर ब्लैकमेल करने की जानकारियां मिल रही हैं।*🙄
*बिजयनगर में नाबालिग़ बच्चियों के पास माचिस की साईज़ के चाइनीज़ मोबाईल मिले हैं जो अलग अलग युवकों द्वारा बच्चियों को दिए गए ताकि वे उनके सम्पर्क में रहें। यहाँ भी अजमेर की ही तर्ज़ पर एक बच्ची को जाल में फंसाने के बाद उसकी सहेलियों को फांसने की तकनीक अपनाई गई। फिलहाल तो जांच शुरू हुई है। हो सकता है इस बार कोई बड़ा ब्लैकमेल कांड बिजयनगर को कलंकित कर दे।*🫢
*ब्यावर पुलिस बेहद सावधानी से मामले की तह में जाने की कोशिश कर रही है। हिंदूवादी संगठनों के लोग इस दिशा में सक्रिय ज़रूर हैं मगर सामाजिक समरसता बनाये रखने की कोशिश कर रहे हैं। जहाँ तक मीडिया का सवाल है उनकी भूमिका भी सौहार्दपूर्ण रिश्ते बने रहें इसके लिए नियंत्रण में है।*🙋♂️
*बिजयनगर के अलावा अजमेर के एक जैन परिवार की बच्ची को भी टौंक का युवक अपह्रत कर ले गया जिसको अजमेर पुलिस बड़ी मुस्तैदी से अजमेर ले आई। यहां जैन धर्मावलंबियों और समाज के लोगों ने युवती को लव ज़िहाद की उन घटनाओं के माध्यम से समझाया, जिनमें हिन्दू युवतियों के टुकड़े कर सूटकेसों में ठिकाने लगा दिए। लव ज़िहाद की सैकड़ों घटनाएं देश भर में हुईं जिनके परिणाम दुर्दान्त और पाशविक रूप में सामने आए। हिन्दू वादी महिला भी इस मामले में समझाइश करती नज़र आईं।*👍
*मित्रों! ज़रूरत है कि ये युवक जिस समाज से हैं वह समाज भी इस निंदनीय घटना के विरोध में सामने आएं। कुकृत्य की निंदा करें। समरसता की ज़िम्मेदारी सिर्फ़ हिन्दू समाज की ही नहीं बनती।*❌
*मेरा आग्रह दोनों ही समाज के अभिभावकों से भी है कि वे अपनी अपनी संतानों पर कड़ी नज़र रखें ।उन्हें संस्कारों से जोड़े रखें।जवान होती बच्चियों पर ख़ास तौर से नज़र रखने की ज़रूरत है।समझ लें कि सावधानी हटी कि दुर्घटना घटी।*💯
*आपको बता दूँ कि अजमेर रेंज के आई जी ओम प्रकाश ने मामले को संवेदनशील मानते हुए ब्यावर जिले के पुलिस अधीक्षक को इस प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आई जी के व्यक्तिगत निर्देशन और अनुसन्धान अधिकारी की तत्परता से ही नामजद मुल्ज़िमो को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। आई जी का कहना है कि कोई भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा।* 🤨
*विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर ऐसे अपराधियों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है।*🙋♂️