*पनोतिया विद्यालय के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण*
छात्रों ने विभिन्न मछलियों, जंगली जानवरों,प्राकृतिक व ऐतिहासिक स्थलों व वनस्पतियो के बारे में जाना।
सोमवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2024-25 के तहत राऊमावि पनोतिया के विज्ञान गणित क्लब के तत्वाधान में विद्यालय के 40 छात्रों के दल को संस्था प्रधान विपिन कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया । क्लब प्रभारी महेश कुमार कोली ने बताया कि भ्रमण के दौरान उदयपुर में फतेह सागर झील देखने के साथ भूमिगत फीश एक्वेरियम में सैकड़ों प्रकार की सूक्ष्म से लेकर बड़ी समुद्री मछलियों को देखा उनके बारे में जाना।सज्जनगढ़ अभ्यारण्य में विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों, शेर,चिता,भालू,सियार,शतुरमुर्ग, घड़ियाल,हिरण, बारह सिंघा, लक्कड बग्घा,आदि जंगली जानवरो को प्रत्यक्ष रूप से देखा।इसके साथ ही हल्दीघाटी में महाराणा प्रताप स्मारक,म्यूजियम आदि का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान जगदीश प्रसाद तेली,गोपाल लाल कुम्हार,प्रिंस सिंह चौहान,व कुलदीप व्यास स्टाफ गण मौजूद रहे।