*🍁2️⃣1️⃣1️⃣ बालों के रोग में मैथीदाना से इलाज:*
*🔸बाल टूटना:*
*हरे पत्तों वाली मैथी की सब्जी खायें तथा 1 चम्मच दाना मैथी की फंकी रोजानां पानी से लें। इससे बाल टूटनां बंद हो जाते हैं।*
*मैथी के बीजों या मैथी की पत्तियों का पेस्ट बनाकर सिर में लगायें और सूखनें पर बालों को धो लें। इससे बालों का झड़नां रुकता है। इसके साथ ही बालों का रूखापन भी दूर होता है।*
*🔸मैथी के बीज को पीसकर बालों में लेप करनें से बालों का झड़नां बंद हो जाता है।*
*🔸बाल काले करनें के तरीके:*
*50 ग्राम पिसी हुई दाना मैथी या 50 ग्राम मैथी के पत्ते, तिल या नारियल के 100 मिलीलीटर तेल में डालकर 4 दिन रखें। फिर छान लें। इस तेल को बालों पर लगायें। इससे बाल काले और चमकदार रहेंगे।*
*🔸5 चम्मच दाना मैथी को 1 गिलास पानी में रात को भिगोकर रख दें। सुबह इस पानी को छानकर बाल भिगोकर आधे घंटे बाद धो लें, इससे फरास और बाल गिरनां बंद होता है। इससे गंज के स्थान पर बाल आते हैं तथा बाल लंबे, काले और मुलायम हो जाते हैं।*
*🔸50 ग्राम दाना मैथी रात को पानी में भिगोयें। सुबह मेथी को पीसकर बालों पर लेप करके आधे घंटे बाद धो लें ऐसा रोजानां करते रहनें से बाल काले हो जाते हैं।*
*🔸फरास:*
*2 चम्मच पिसी हुई दाना मैथी को आधा कप खट्टी छाछ या दही में मिलाकर सिर पर मलें और 15 मिनट बाद सिर धो लें। इसे सप्ताह में 3 बार करें। इससे सिर की फरास दूर हो जाती है और बाल गिरानां बंद हो जाते हैं।*
*दाना मैथी भिगोकर, पीसकर या मैथी के ताजा हरे पत्ते पीसकर बालों की जड़ों में लेप करें। आधा घंटे बाद धोयें। इससे फरास दूर हो जाती है। बाल टूटनां बंद होकर बाल घने होते हैं तथा बाल काले और चमकदार होते हैं।*
*2 चम्मच पिसी हुई मैथी और आधा कप दूध को मिलाकर सिर पर मलें, फिर सिर धोयें। इससे फरास दूर हो जाती है और बाल गिरना बंद हो जाते हैं।*
*दाना मैथी, मेहंदी, त्रिफला, मुल्तानी मिट्टी सबको पीसकर पानी डालकर पेस्ट बना लें और सिर में लगायें। 1 घंटें बाद सिर धोयें। शुरुआत में सप्ताह में 2 बार, बाद में एक बार इसी प्रकार सिर धो लें। ऐसा करनें से बालों का झड़नां बंद हो जायेगा।*
*सरसों या नारियल के 100 मिलीलीटर तेल में 25 ग्राम पिसी हुई दाना मैथी, 15 ग्राम नीम की पत्तियों का रस या सूखी पत्तियों का पाउडर डालें, उनमें पिसी हुई 5 लौंग और 3 ग्राम दवा के काम आने वाला कपूर मिलायें। इनको उबाल लें, जब नीम की पत्ती का रस जल जाये तो छानकर शीशी में भर लें। इसे सप्ताह में 2 बार लगायें। इससे फरास जमना और बालों का गिरना बंद हो जाता है।*
*🔸रूखे बाल:*
*4 चम्मच एरण्डी तेल, 4 मसले हुए आलू, 2 चम्मच मैथी पाउडर, 2 चम्मच भृंगराज बूटी का पाउडर और 2 चम्मच शिकाकाई पाडडर का गाढ़ा घोल बनाकर बालों और सिर में लगा लें। एक घंटे तक लगा रहनें दें और फिर धोंयें। इससे बालों का रूखापन दूर होता है।*
*🔸4 बड़े चम्मच दही में 3 चम्मच पिसे हुए मैथी दानों को भिगो दें, आधा घंटा भीगने के बाद सिर की त्वचा पर लगाकर आधा घंटा लगायें रखें, फिर बालों को धों लें। इससे बाल मुलायम हो जाएंगें।*
*🔸4 चम्मच मैथी पाउडर, 1 नींबू का रस, 1 केला मसला हुए लें। इन सबको मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे सिर पर लगाकर सूखनें के बाद धोयें। इससे बाल साफ, मुलायम और चमकदार हो जायेंगे।*
*🔸गंजापन:*
*दाना मैथी को पीसकर सिर में गंजेपन के स्थान पर रोजाना लेप करनें से बाल उग जाते हैं।*
*🔸बालों का सफेद होनां पालित रोग:*
*मैथी को खानें और इसका तेल सिर में लगानें से सफेद बाल कम होते हैं।*
*🔴अस्वीकरण*
*मैं अपनें किसी भी हेल्थ मैसेज का 100% सही होनें का दावा नहीं करता। इस टिप्स से काफी लोगों को फायदा हुआ है। कृपया आप किसी भी हेल्थ टिप्स पर अपने ऊपर प्रयोग करनें से पूर्व अपने वैद्य से राय लेवें।*
*🍁राजीव जैन*
*अध्यक्ष*
*बाल सेवा समिति, भीलवाड़ा*
*94141-13203*