अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय फूलडोल महोत्सव का महाप्रसाद वितरण।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधार्थियो को शाहपुरा फुलडोल महोत्सव का महाप्रसाद वितरण किया गया। विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विद्यार्थी जगदीश प्रसाद सोडाणी व विशिष्ट अतिथि बसंत कुमार झंवर व गिरिराज कोठारी, गांधी शिक्षण समिति मैनेजर महावीर प्रसाद लड्ढा व पार्षद रामदेव खारोल थे ।
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय रामनिवास धाम शाहपुरा के तीर्थ स्थल पर पंचम का थाल निकाला गया। पंचम थाल का महाप्रसाद लड्डू वितरण किया। जिसमें 1250 विद्यार्थियों को 2500 देसी घी के लड्डू वितरण किए गए।
प्रतिवर्ष की भांति पूर्व विद्यार्थी जगदीश प्रसाद सोडाणी के द्वारा रामद्वारा धाम स्थल पर स्नेह भोज का आयोजन किया गया है। इस वर्ष विद्यार्थियों व शिक्षको को भी महाप्रसाद वितरण किया गया।इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह सहित विधालय स्टाफ मौजूद था।