हुरडा पीएम विद्यालय में पर्यावरण विशेषज्ञ वार्ता का हुआ आयोजन।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पर्यावरण विशेषज्ञ वार्ता का प्रधानाचार्य रेखा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया l कार्यक्रम में मुख्य वार्ताकार प्रभु लाल जाट कृषि अधिकारी गुलाबपुरा श्रीमती अनुराधा कृषि पर्यवेक्षक, एवं ओमप्रकाश वैष्णव सौर ऊर्जा प्रभारी रहे l वार्ता का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण संरक्षण ,कृषि की उन्नत तकनीक का विकास ,सौर ऊर्जा, ऊर्जा संरक्षण आदि के बारे में जानकारी देनाl उपप्राचार्य नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि वार्ताकार प्रभु लाल जाट ने कृषि की उन्नत तकनीक पर मार्गदर्शन प्रदान कियाl श्रीमती अनुराधा ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देने की बात कही lओमप्रकाश वैष्णव ने सौर ऊर्जा सौर ,ऊर्जा का महत्व और सौर ऊर्जा संबंधित जानकारी विद्यार्थियों के साथ साझा कीl प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने ऊर्जा संरक्षण, पेड़ पौधे लगाने ,जल बचाने आदि का संदेश दिया lहरित विद्यालय प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक राम गोपाल गुर्जर ने सभी वार्ताकlरो का स्वागत अभिनंदन कियाl कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विजय सिंह सोलेत ने कियाl इस अवसर पर व्याख्याता रतन बिश्नोई, वीरेंद्र कुमार टेलर ,गगन गॉड, दीक्षा सिंगल, हर्षित गुप्ता, रामकन्या पाराशर, सुनीता टेलर, गोपाल तेली आदि मौजूद थे l
हुरडा पीएम विद्यालय में पर्यावरण विशेषज्ञ वार्ता का हुआ आयोजन।

Leave a comment
Leave a comment