क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक स्थलों सहित घर घर में चैत्र नवरात्र की घट स्थापना की गई।
===
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में चैत्र नवरात्र की शुरुआत घट स्थापना के साथ हुई। क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों श्री राम मन्दिर, श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर , चिंता हरण बालाजी मंदिर, मंशा पूर्ण बालाजी मंदिर, श्री चारभुजानाथ मंदिर, दाता सावराधाम, साईनाथ मंदिर सहित स्थलों में शुभ मुहूर्त में नवरात्र की घट स्थापना की गई, वही लोगों ने अपने अपने घरों में भी घट स्थापना कर माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर व्रत उपवास शुरू किया। सब्जी मंडी बालाजी मंदिर में रविवार को हिंदू नववर्ष चैत्र नवरात्रि पर घट स्थापना कि गई, बालाजी मंदिर महंत पवन दास वैष्णव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष के पावन पर्व चैत्र नवरात्रि पर घट स्थापना 12:15 विद्वान पंडितो द्वारा की गई, सनातन पर्व के सबसे बड़े त्यौहार हिंदू नव वर्ष व चैत्र नवरात्रि पर श्री संकट मोचन बालाजी महाराज के विशेष चौला चढाया गया व श्रंगार किया गया । इस अवसर पर पार्षद महावीर लढा, अनिल त्रिपाठी, दिलीप लोढ़ा, नानूराम मेवाड़ा, मुकेश साहू आदि भक्तजन मौजूद थे।
क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक स्थलों सहित घर घर में चैत्र नवरात्र की घट स्थापना की गई।

Leave a comment
Leave a comment