न्यायशास्त्र के प्रणेता महर्षि गौतम की जयंती पर शोभायात्रा निकाली व प्रतिभावान छात्र छात्राओ का सम्मान किया गया ।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज हुरड़ा गुलाबपुरा द्वारा रविवार को महर्षि गौतम की जयंती के उपलक्ष में चारभुजा मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें महिला पुरुष नाचते गाते महर्षि गौतम शिक्षण संस्थान में समापन हुआ । जंहा समाज की आमसभा का आयोजन हुआ व जिसमें वर्षभर के आय व्य्य का ब्यौरा रखकर समाज की प्रतिभावान छात्र छत्राओ, समाज के भामाशाहों व वृद्धजनों का अभिनन्दन किया गया ।
समारोह के मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या ने समाजजनों को सम्बोधित करते हुए गौतम शिक्षण संस्थान में एक हॉल निर्माण की घोषणा कर शीघ्र टेंडर जारी करने का आश्वासन दिया । साथ ही समाज का पूर्ण सहयोग रहा उसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर पार्षद रामदेव खारोल व पार्षद प्रतिनिधि विनोद कुमार त्रिपाठी ने भी समाज के सहयोग के लिए आश्वास्त किया । इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष विनोदकुमार त्रिपाठी, रेवाशंकर शर्मा, सत्यनारायण भारद्वाज, उपाध्यक्ष बुद्धिप्रकाश शर्मा, सचिव रामकिशन त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार शास्त्री, केलाशचंद व्यास, सत्यनारायण शर्मा, पवन शर्मा, परमेश्वर शर्मा, हरीश शर्मा सहित समाजजन मौजूद थे ।
न्यायशास्त्र के प्रणेता महर्षि गौतम की जयंती पर शोभायात्रा निकाली व प्रतिभावान छात्र छात्राओ का सम्मान किया गया ।

Leave a comment
Leave a comment