नवसंवत्सर की पूर्व संध्या में आयोजित कार्यक्रम हिंदू नववर्ष बना गया दिवाली जैसा ।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, श्री केशव माधव उत्सव समिति, मित्र मंडल एवं नव संवतसर उत्सव समिति, द्वारा हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शहर के मुख्य बाजार में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके निमित्त आए हुए कलाकारों ने संपूर्ण बाजार में आकर्षण धार्मिक एवं सामाजिक संदेश देने वाली रंगोलिया सजाकर सबका ध्यान आकर्षण किया। कस्बे के मुख्य बाजार में रंगोलियों के साथ ही बाजार में उपस्थित धर्म प्रेमियों एवं व्यापारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर एक दीपावली जैसे वातावरण का निर्माण कर दिया ।
लोगों के लिए हिंदू नववर्ष के पर्व पर की गई इस प्रकार की सजावट एक कोतवाल का विषय बन गया। बच्चे बूढ़े जवान हजारों लोग अपने घरों से निकलकर मुख्य बाजार की तरफ बढ़ने लगे लोगों ने रंगोलिया एवं दीपक के साथ में सेल्फियां खींची एवं अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालकर लोगों को टेग किया। साथ ही वैदिक बटुकों एवं पंच पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोंचार, दुर्गा सप्तशती, रुद्री एवं महिषासुर मर्दिनी जैसे पाठ को करते हुए दुर्गा पूजा संपन्न की गई। इस प्रकार से हुई दुर्गा पूजा के कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों का ताँता लगा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री राम मंदिर के महंत श्री श्री 1008 चेतन दास जी महाराज द्वारा कार्यक्रम के मुख्य दीपक का प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।
महंत श्री द्वारा किसी भी कार्यक्रम में अपना अधिकतम दिया गया समय एक रिकॉर्ड बना गया। वेद विद्यालय के वैदिक बटुकों द्वारा वेद पाठ के उच्चारण के दौरान उनके हाथों की प्रक्रिया देखने लायक थी। लोग कार्यक्रम के आभामंडल से बेहद ही अभिभूत हो गए थे एवं आँख बंद करके ईश्वर का ध्यान करने लगे । पूरे बाजार मे संगठन द्वारा भोंपु लगवाये गये जिसमे पूरे बाजार मे भक्तिमय वातावरण हों गया था । अंत में मंत्र पुष्पांजलि एवं शांति पाठ द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा भजनों पर नाचते हुए कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। उपस्थित जनता भी अपने आप को नाचने से रोक नहीं पाई। गंगा आरती के समान सप्त पंडितों द्वारा दुर्गा माता की महाआरती की गई । आरती के दौरान भव्य आतिशबाजी, कलर फोग कोल्ड फायर, ड्राई आइस, CO2 मशीन द्वारा भव्य पुष्प वर्षा की गई । ढोल नगाड़ो व साउंड से पुरा क्षेत्र गुंजायमान हों गया।
नवसंवत्सर की पूर्व संध्या में आयोजित कार्यक्रम हिंदू नववर्ष बना गया दिवाली जैसा ।

Leave a comment
Leave a comment