*गोविन्द देव जी के मन्दिर में नव संवत्सर मनाया*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा सदर बाजार स्थित भगवान श्री गोविंददेव जी के मंदिर में चैत्र शुक्ला प्रतिपदा रविवार को नव संवत्सर 2082,,शाके2947 सत्य सनातन हिन्दू नव वर्ष हर्षोल्लास, आनंद, उमंग के साथ भोर की साक्षी मे मनाया गया।श्री राधे रानी सखी मंडल की भक्त मती सखियों ने 51दीप प्रज्ज्वलित कर नव वर्ष का स्वागत करते हुये खुशियों का इजहार किया।इस अवसर पर रंजना ,विमला डोडिया ,सुनीता,आशा,निर्मला,पुष्पा, मंजु विमला मूंदडा,रुक्मणी झंवर, संतरा घीया,सीता शर्मा ,उपस्थित थी।सखी मंडल की बहिनों ने समवेत स्वर मे,,,,नव वर्ष है आया,खुशिया अपार,,,,,मेरी कुटिया के भाग,,,,ये चमक ये दमक,,,,आदि भजनो से सब आनंद विभोर हो गये।पुजारी पंडित महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि ठाकुर जी महाराज के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर नव वर्ष मनाने का यह प्रथम अवसर बहुत प्रशंसनीय है।इस अवसर पर भक्त राधेश्याम, किशन गोपाल झंवर, अनिल डोडिया,द्वारका प्रसाद, सत्य नारायण, दामोदर मूंदडा,नंद लाल सोनी पवन झंवर, उपस्थित थे।