चंद्र दर्शन के साथ ही मस्जिद में 10 दिन से एकांतवास में इबादत कर रहे लोग घरों की ओर लौटे।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) चांद दिखने के साथ ही ईद उल फितर का पर्व सोमवार को,
मस्जिदों और मुस्लिम मोहल्लो में रौशनी व सजावट। क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के रमजान का पवित्र महीना में रविवार को 29 रोज होने के साथ ही चंद्र दर्शन होने के बाद मस्जिदों में में एतकाफ में बैठे लोग अपने घरों के लिए निकल गए हैं पिछले 10 दिनों से मस्जिद में बैठकर मुल्क में अमन चैन शहर में सोहार्द और खुशहाली की दुआ कर रहे थे ।ईद उल फितर 31 मार्च सोमवार को परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाई जायेगी ।ईद के सामूहिक नमाज ईदगाह में अदा करवाई जाएगी! इस अवसर पर खुतबा और सामूहिक दुआ के बाद लोग गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद देंगे। मुस्लिम समाज के ऐडवोकेट शरीफ गौरी ने बताया कि रमजान का पूरा महीना सब्र और बेहतर चरित्र के साथ अलविदा हो गया है। जामा मस्जिद सदर साकिर नूरी सहित गणमान्य समाज जनों ने चंद्र दर्शन पर ईद उल फितर की मुबारकबाद दी।
चंद्र दर्शन के साथ ही मस्जिद में 10 दिन से एकांतवास में इबादत कर रहे लोग घरों की ओर लौटे।

Leave a comment
Leave a comment