*जिला बचाओ आंदोलन की सेंचुरी पर संघर्ष समिति द्वारा कुंभकरण की नींद में सोई सरकार को प्रतीकात्मक कुंभकरण को वाद्य यंत्र ढोल नगाड़े पुपाड़ी बजाकर जगाने का अनूठा प्रदर्शन कल शाम 7 बजे त्रिमूर्ति चौराहा पर*
*शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 99 वे दिन भी अनवरत जारी*
*जिला समाप्त करने के विरोध में क्रमिक अनशन धरने पर नवयुवक मंडल कहार समाज शाहपुरा के सदस्य बैठे*
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर नवयुवक मंडल कहार समाज शाहपुरा के समाजजन अध्यक्ष राजू लाल कहार के नेतृत्व में शांतिपूर्ण तरीके से नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध में प्रदर्शन किया और शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग का ज्ञापन राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी शाहपुरा को दिया । नवयुवक मंडल कहार समाज के अध्यक्ष राजूलाल कहार परमेश्वर कहार दिनेश कहार भंवरलाल कहार विनोद कहार सोहनलाल कहार शंकर कहार कालू कहार महेंद्र कहार पप्पू कहार जितेंद्र कहार सहित सहित कई सदस्य क्रमिक अनशन धरने बैठे जिनका संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा संयोजक रामप्रसाद जाट महासचिव कमलेश मुंडेतिया और संघर्ष समिति के सदस्यों की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। धरने को नवयुवक मंडल कहार समाज अध्यक्ष राजूलाल कहार ,तहसील जहाजपुर गढगहुली ब्रांच रेगर समाज अध्यक्ष रणजीत रेगर गणेशपुरा , संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत अधिवक्ता पन्नालाल खारोल संघर्ष समिति के प्रमुख सदस्य एवं पूर्व कोषाधिकारी उदय लाल बेरवा तथा संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा संयोजक रामप्रसाद जाट महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने संबोधित करते हुए सरकार से शाहपुरा को वापस जिला बनाने की मांग की । इस मौके पर संघर्ष समिति सदस्य उदय लाल बेरवा परमेश्वर पायक ,सत्यनारायण पाठक, धनराज जीनगर, हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा विनीत बुनकर वरिष्ठ अधिवक्ता कल्याणमल धाकड़ अखिल व्यास आशीष पालीवाल पन्नालाल खारोल ताज मोहम्मद पीएलवी अभय गुर्जर मौजूद रहे।
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव व संस्था सहसचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि दिनांक 10 अप्रेल को कोरियर एसोसिएशन शाहपुरा के सदस्य क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे तथा 10 अप्रैल को शाम 7:00 बजे त्रिमूर्ति चौराहा पर संघर्ष समिति द्वारा आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए कुंभकरण का प्रतीकात्मक नाटक मंचन शांतिपूर्ण गर्व कुंभकरण की नींद में सोई हुई सरकार को वाद्य यंत्रों और ढोल नगाडे बजाकर जगाया जायेगा तथा शाहपुरा जिला बहाली की मांग का अनूठा प्रदर्शन किया जाएगा।