शाहपुरा में बनेगा पहला स्टील डोम
सांसद अग्रवाल, विधायक बैरवा ओर सभापति सोनी ने किया शिलान्यास
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
के धरती देवरा वाटिका में शहर का पहला स्टील डोम बनने जा रहा है। इसका शिलान्यास भीलवाड़ा
सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक डॉक्टर लालाराम बेरवा और नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने किया।
नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने बताया कि डोम 1.11 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। यह 144 फीट लंबा और 60 फीट चौड़ा होगा। डोम 26 पिलर पर खड़ा होगा। इसमें पंखे और लाइट की सुविधा रहेगी। यह सामाजिक और धार्मिक आयोजनों के लिए उपलब्ध रहेगा।
कार्यक्रम में सांसद अग्रवाल ने शहर के विकास की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाहपुरा से होकर गुजरने वाली फोरलेन सड़क का निर्माण प्राथमिकता में है। विधायक बेरवा और सभापति सोनी ने शाहपुरा को
रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग की। सांसद ने बताया कि इस बारे में उन्होंने प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री से चर्चा
की है।
जहाजपुर से देवली तक का रोड 13 मीटर चौड़ा बनेगा। यह एक साल में तैयार होगा। मांडल से देवली तक की सड़क को भी फोरलेन बनाने की योजना है। आमली बंगला से शकरगढ़ तक फोरलेन का काम स्वीकृत हो चुका है। कार्यक्रम का संचालन तारा चास्टा ने किया और आभार नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता कुलदीप जैन ने व्यक्त किया।
