पीड़ित गौवंश को उठाने वाली नयी लिफ्टिंग मशीन का श्री माधव गौ उपचार केन्द्र पर शुभारंभ किया गया।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री माधव गौ उपचार केंद्र पर पीड़ित गौवंश को उठाने वाली नई लिफ्टिंग मशीन का शुभारंभ किया गया। पीड़ित दुर्घटना में घायल गौवंशों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से 2 मशीन पर्याप्त नहीं हो रही थी आवश्यकता को देखते हुए गुलाबपुरा निवासी समाजसेवी गोविन्द लोहर की ओर से एक नई लिफ्टिंग मशीन उपचार केंद्र को भेंट की गई, जिसका कामदा एकादशी पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। सभी पीड़ित गौवंश को आयुर्वेदिक घुघरी का भोग लगाया गया। इस पार्षद विकास मेवाड़ा, चंदन सिंह राणावत, सुमित टेलर, पशु चिकित्सा प्रभारी लाल चंद मेवाड़ा, जगदीश जाट, लक्ष्मण सिंह जयसिंहपुरा, उपचार केंद्र समिति उपाध्यक्ष एडवोकेट गोपाल लाल वैष्णव, सचिव मुकेश कुमार शर्मा , सदस्य सत्यनारायण प्रजापत, नवनीत जांगिड, भरत व्यास सहित मौजूद थे।
पीड़ित गौवंश को उठाने वाली नयी लिफ्टिंग मशीन का श्री माधव गौ उपचार केन्द्र पर शुभारंभ किया गया।

Leave a comment
Leave a comment